जो अपराध करेगा उसे दण्ड मिलेगा : मुख्यमंत्री डॉ.यादव

 


भोपाल, 27 अप्रैल (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सुशासन के लिए जाना जाता है, इसलिए यहां अपराध और अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है। जो अपराध करेगा उसे दण्ड मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को मीडिया को जारी संदेश में कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश की धरती पर किसी प्रकार के जिहाद या लव जिहाद की अनुमति नहीं दी है। जो हमारी धरती पर यह करता पाया जाएगा उसे छोडेंगे नहीं, वह राज्य के अंदर हो या राज्य से बाहर भागा हो, हमारी पुलिस उसे हर जगह से पकड़ कर लाएगी। यह हमारा संकल्प है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत