जबलपुर: स्कूल से भागे छात्रों ने भेड़ाघाट की चट्टानों पर बिताई रात

 


जबलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। शासकीय स्कूल तिलवारा में पढ़ने वाले कक्षा छठवीं से आठवीं में पढ़ने वाले एक छात्र और 3 छात्राएं गुरुवार को घर से स्कूल के लिए निकले। जब वे काफी देर तक परिजनों को नहीं मिले तो उन्होंने इसकी जानकारी तिलवारा थाने की पुलिस को दी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस एक्टिव हो गई।

बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नए साल में पिकनिक मनाने का प्लान बनाया था। जिसके चलते बच्चों नें स्कूल निकलने से पहले बैग में एक-एक जोड़ी कपड़े रख लिए थे। जिसके बाद वे गुरुवार की सुबह यूनिफॉर्म पहनकर घर से निकले और सीधे भेड़ाघाट चले गए। बच्चों ने बताया कि ज्यादा देर हो जाने पर उन्होंने चट्टानों के बीच में बैठकर रात बिताई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस एक्टिव हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे नें बताया की बच्चों की जानकारी सभी थानों में सर्कुलेट की गई। आखिरकार बच्चे दूसरे दिन भेड़ाघाट पुलिस को मिले।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक