मंदसौर: मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, शिक्षक मिले अनुपस्थित
मंदसौर, 16 अप्रैल (हि.स.)। लोक सभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन की मूलभूत एवं आवश्यक तैयारियां प्रशासन के द्वारा निर्वाचन आयोग के चुनाव कैलेंडर के अनुसार तैयारी की जा रही है। इसी संदर्भ में मल्हारगढ अनुविभागीय अधिकारी और सहायक रिटर्निग अधिकारी राहुल चौहान ने मंगलवार को पिपलियामंडी के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें आदर्श मतदान केंद्र, पिंक पोलिंग स्टेशन और पीडब्ल्यूडी मतदानकेंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रत्येक मतदान केंद्रों का लेआउट बनाया जाना है जिससे की मतदान दिवस पर मतदान दल को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। एसडीएम ने निरीक्षण में सीएमओ पिपलियामंडी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। एसडीएम ने शा बा उ मा विद्यालय का निरीक्षण किया। जहाँ पर शिक्षक रमेशचन्द्र जाटव, नीरज सोनी और गोपालचंद्र कछावा बिना बताये अनुपस्थित मिले, जिनकी सूचना ना तो खंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य और ना ही सहायक रिटर्निग अधिकारी को दी गई। एसडीएम ने कार्यवाही कर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है और बीईओं को प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिये हैं।
मतदान केन्द्र तो सब ठीक लगे
मल्हारगढ एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि पिपलियामंडी के मतदान केन्द्रों का निरिक्षण किया जहां पर तो सब व्यवस्थाएं ठीक लगी एक स्कूल का निरीक्षण किया जहां कुछ शिक्षक बिना बताए अनुपस्थित मिलें उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश