अनूपपुर: हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में थमें वाहनो के पहियें, सड़क पर धरना की नारेबाजी

 




हड़ताल को टैक्सी यूनियन ने दिया समर्थन, पुलिस वाहन रोक जताया विरोध

अनूपपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत ई-टैंडर मामले में दोषी पाए जाने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना व 7 साल तक की सजा के प्रावधान के खिलाफ सोमवार 1 जनवरी को देशभर के ट्रक,बस चालक हड़ताल पर चले गए हैं। इस काले कानून को वापिस लेने की मांग कर रहें हैं। अनूपपुर में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर अनूपपुर ट्रक यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों ट्रक,बस चालकों ने हड़ताल कर सड़क जाम करते हुए इस कानून की वापसी की मांग के नारे लगायें। इस हड़ताल में अनूपपुर टैक्सी यूनियन भी शामिल है। देर रात तक पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ नजर आई।

भारत सरकार के सड़क दुर्घटना संबंधी नए कानून से डरे सहमें बसों और ट्रकों के चालकों की हड़ताल का अनूपपुर जिले में जबरदस्त असर देखने को मिल है। वाहनों का परिचालन ठप रहने से आम यात्री इस भीषण ठंड में कई तरह की परेशानियां सहने को मजबूर हो गए हैं। नए कानून का विरोध करते हुए अनूपपुर के समातपुर तालाब के पास हड़ताल पर बैठ गए। जिसके वजह से शहर में जाम की स्थिति बन गई। जिले में आज बस के भी पहिए थम गए हैं। बसों का संचालन न होने से पड़ा बस स्टैंड वीरान हैं, यात्री परेशान हैं। इस दौरान चालकों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस वाहन को भी रोक लिया। जैतहरी में स्थित मोजर बेयर पावर प्लांट में लगे निजी ट्रक ड्राइवर हड़ताल में चले गए। जिसके कारण काम प्रभावित हो रहा हैं। जैतहरी चौक में भी वाहन चालकों ने इस कानून का विरोध करते हुए हड़ताल पर बैठे हुए हैं। शहर में वाहन चालकों द्वारा चक्का जाम किए जाने से बसों, ऑटो के पहिए थमने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री बस स्टैंड पर बस, ऑटो का इंतजार करते हुए बस स्टैंड पर बैठे हुए हैं। जिले में आज ऑटो का चालक भी हड़ताल पर है। जिसके कारण यात्रियों को आने-जाने में सबसे जाता मुसीबत का सामना करना पड रहा हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला