मप्र में 24 मार्च से बदलेगा मौसम, तापमान में होगी बढ़ोतरी, आज रीवा-सीधी, अनूपपुर में चलेगी आंधी

 
मप्र में 24 मार्च से बदलेगा मौसम, तापमान में होगी बढ़ोतरी, आज रीवा-सीधी, अनूपपुर में चलेगी आंधी


मप्र में 24 मार्च से बदलेगा मौसम, तापमान में होगी बढ़ोतरी, आज रीवा-सीधी, अनूपपुर में चलेगी आंधी


भोपाल, 22 मार्च (हि.स.)। मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में भी गर्मी की तपिश के बजाय मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। हालांकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और दो साइक्लोनिक सिस्टम का असर शनिवार को कम हो जाएगा। इससे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। वहीं, रीवा, सीधी, मऊगंज और अनूपपुर में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

इससे पहले शुक्रवार को सतना, मैहर, सागर, दमोह और सिंगरौली में ओले गिरे। कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा सिस्टम का असर 22 मार्च तक रहेगा। 24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। यह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इससे मध्य प्रदेश में भी मौसम बदलेगा। अगले 24 घंटे में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। 2 से 3 डिग्री तक पारा बढ़ जाएगा। शनिवार को मौसम साफ रहेगा। कहीं भी बारिश होने का अलर्ट नहीं है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहा। डिंडौरी, दमोह, मंडला, अनूपपुर के अमरकंटक, शहडोल, पन्ना और मैहर में आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि हुई। वहीं, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, दक्षिण मंडला, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, उत्तर शहडोल, दक्षिण सतना, दक्षिण रीवा, मऊगंज, जबलपुर और कटनी जिलों में मौसम बदला रहा। प्रदेश के करीब 30 जिलों के 70 स्‍थानों पर बारिश हुई। इनमें शहडोल, कटनी, उमरिया, जबलपुर, सिंगरौली, अनूपपुर, सीधी, दमोह, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सिवनी, पन्ना, सागर, मंडला, रीवा, बैतूल, भोपाल, रायसेन, शिवपुरी, विदिशा, नर्मदापुरम, मऊगंज, निवाड़ी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छतरपुर, अशोकनगर, राजगढ़, बालाघाट आदि जिले शामिल हैं। शहडोल के ब्यौहारी में सबसे ज्यादा 87 मिमी यानी 3.5 इंच बारिश हो गई। कटनी के धीमरखेड़ा में सवा इंच, उमरिया के मानपुर और जबलपुर के मझौली में करीब पौने एक इंच बारिश दर्ज की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत