अनूपपुर: मार्च में तीसरी बार बदला मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले
अनूपपुर, 18 मार्च (हि.स.)। जिले में दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। जिला मुख्यालय सहित अचानक आये मौसम में बदलाव से के कारण तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे। जैतहरी जनपद के ग्राम खूंटाटोला के जरियारी में तेज बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक ओले गिरे। कुछ कच्चे मकानों को ओले गिरने से नुकसान भी पहुंचा है। रविवार को जहां जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांव में ओले गिरे थे, वहीं, सोमवार सुबह से बारिश हो रही है।
जिले के जैतहरी जनपद क्षेत्र अंतर्गत बीड़, जरियारी, खूंटाटोला में ओले गिरे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 2 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हो रहीं हैं, शाम को जारी है। रविवार की शाम पुष्पराजगढ़ (राजेन्द्रग्राम) के बसनिहा सहित आसपास के गांवों में मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश 10 मिनट तक ओले गिरे। जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर में ओले गिरने से रोचन बैगा के घर को नुकसान पहुंचा है। रोचन बैगा ने बताया कि लगभग 20 मिनट तक पत्थर के साइज के ओले गिरने से उनके घर को नुकसान हुआ है। जैतहरी जनपद के विभिन्न गांव में ओले गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान फसलों को भी हुआ है। बारिश के साथ आंधी-तूफान से लपटा गांव में एक विद्युत का पुल भी गिरा गया।
मौसम विभाग का अनुमान: मंगलवार को भी ऐसा ही रहेगा मौसम
मार्च में तीसरी बार मौसम बदला है। महीने के शुरुआत में ही तेज बारिश और ओले का दौर चला था। दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश हुई। तीसरे सप्ताह में अब फिर से तेज बारिश और ओले का दौर शुरू हो गया है। तहसीलदार पुष्पराजगढ़ अनुपम पांडेय ने बताया कि क्षेत्र की 70% फसले कट चुकी है बारिश के साथ ओले गिरे हैं फसलों के नुकसान का आंकलन के लिए पटवारियों को निर्देशित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश