लोकसभा चुनाव में हमें भ्रम में नहीं रहना कि मैदान साफ है- विष्णुदत्त शर्मा
पन्ना, 20 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के आने वाले चरणों में हमें भ्रम नहीं पालना है कि मैदान साफ है और कोई नहीं है। यह और बड़ा चैलेंज है, इसलिए पूरी ताकत के साथ कार्यकर्ताओं को काम करना है। जनहितैषी योजनाओं को घर-घर जाकर बताकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कहनी होगी। यह चुनाव सबसे हटकर चुनाव है और देश के अंदर एक वातावरण बना हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अबकी बार 400 पार सीटों के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। देश की जनता ने अपना मानस बना लिया है इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को ज्यादा मेहनत करनी होगी कि हर सीट पर प्रचंड वोटों से जीत हासिल करके नया इतिहास रचा जा सके।
यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को पन्ना जिले के गुन्नौर में त्रिदेव और पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुछ बूथ हम पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हारे थे, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में उन बूथों को जीतकर हमेशा के लिए हारे हुए बूथों को पार्टी का बूथ बनाना है।
खजुराहो से कौन लड़ रहा चुनाव दिखाई नहीं देता
शर्मा ने कहा खजुराहो लोकसभा सीट से पहले कांग्रेस ने मैदान छोड़ दिया,फिर समाजवादी पार्टी भी मैदान छोड़कर भाग गई। अब कोई और चुनाव लड़ रहा है, जिनका यहां कोई असर हमें दिखाई नहीं देता। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कार्यकर्ताओं की ताकत कुछ भी कर सकती है। हम विधानसभा चुनाव कांग्रेस से बड़े मार्जिन से जीत कर आए और 163 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया। इस बार टारगेट दिया गया है कि हर बूथ पर पहले से 370 नए मतों के साथ बड़ी जीत हासिल करनी है, ताकि सभी सीटें जीतकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत किए जा सके।
मोदी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज में बड़ा बदलाव आया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण मुस्लिम समाज में अब बड़ा बदलाव आया है। तीन तलाक को प्रधानमंत्री मोदी ने समाप्त कर दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना हो या आयुष्मान कार्ड योजना सहित अन्य जनहितैषी योजनाएं सभी का लाभ मुस्लिम समाज को मिल रहा है। मुस्लिम समाज की महिलाएं और पुरुष अब खुलकर कहने लगे हैं कि हमारे जीवन में अगर बदलाव आया है तो प्रधानमंत्री मोदी के कारण आया है। प्रधानमंत्री मोदी का ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के कारण पूरे देश में हर वर्ग का उत्थान हुआ औऱ हर क्षेत्र में विकास ही विकास हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मेरी चार जातियां हैं,गरीब,किसान,महिला और युवा इन चारों जातियों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने खूब काम किया और तेज गति से इस दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि 2047 तक भारत को विश्वगुरू बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री ने देश के स्वाभिमान के लिए काम किया
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस सालों में देश के स्वाभिमान, गरीब और माता- बहनों के कल्याण के साथ नौजवानों के उत्थान के लिए काम किया है। प्रधानंमंत्री मोदी ने चाहे भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात हो या फिर आतंकवाद समाप्त करने की सब जगह मजबूती से काम किया है। तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले परिवारवादियों ने श्रीराम भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। जब भी मौका मिलता है कांग्रेस सनातन का अपमान करना नहीं चूकती है,इसलिए सनातन से प्रेम करने वाले कांग्रेस के विचारवान लोग रोज कांग्रेस छोड़ पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का परिवार रोज बढ़ रहा है और कांग्रेस का घट रहा है।
कुशवाहा और स्वर्णकार समाज की बैठक को किया सम्बोधित
विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना में कुशवाहा एवं स्वर्णकार समाज की बैठक में कहा कि पिछड़ा वर्ग लगातार भाजपा के साथ रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग का सदैव सम्मान किया है। इसी का परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी से पिछड़ा वर्ग की कई मंत्री हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए विश्वकर्मा योजना जैसी कई योजना चलाई है जिनसे हजारों पिछड़ा वर्ग के लोग लाभान्वित हुए है। उन्होंने समस्त पिछड़ा वर्ग के लोगों का आह्वान करते हैं कहां की आपको अपने समाज की ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान भाजपा के पक्ष में करवाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश