भोपाल: बिजली बंद रहने से नहीं चले पंप, शहर की 40 फीसदी आबादी को नहीं मिला पानी

 


भोपाल, 24 नवंबर (हि.स.)। बिजली बाधित रहने से बुधवार को पंप नहीं चले। जिसके चलते गुरुवार सुबह शहर की 40 फीसदी आबादी को पानी नहीं मिल सका। अरेरा कॉलोनी, चार इमली, शाहपुरा, शाहजहांनाबाद, जवाहर चौक समेत 80 से ज्यादा बड़े इलाकों में कोलार लाइन से पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन पंप न चलने के कारण नगर निगम गुरुवार को पानी की सप्लाई नहीं कर सका। निगम अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर और अन्य स्रोतों से जलापूर्ति की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम की कोलार जलप्रदाय योजना के क्लीयर वाटर पंप हाउस एवं रॉ-वाटर पंप हाउस में बिजली प्रदाय की जाने वाली मैनिट एवं मंडीदीप फीडर लाइनों में बुधवार को असर पड़ा। इस कारण पंप बंद रहे। इसके चलते अरेरा कॉलोनी (ई-1 से ई-5), रेलवे कालोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्टर, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटिनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, चांदबड़, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्टर, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी- सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, गौरागांव, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौड़, नीलबड़ क्षेत्र, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापुरा आदि क्षेत्रों में गुरुवार सुबह पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी।

वहीं, नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैम्प, शाहजहांनाबाद, पिंजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड़, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वार्टर, सांईबाबा नगर, ई-7 अरेरा कॉलोनी, ई-6 अरेरा कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूरमहल, इमामीगेट, पीरगेट, अशोक कॉलोनी आदि में गुरुवार शाम को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे