मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ग्वालियर प्रवास के दौरान आत्मीय स्वागत
ग्वालियर, 25 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सोमवार शाम को ग्वालियर आगमन हुआ। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। विमानतल के साथ ही शहर में अनेक स्थानों पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव राजकीय विमान से लगभग शाम 5.30 बजे ग्वालियर विमानतल पधारे। उनके साथ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, केबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी साथ आए।
विमानतल पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक मोहन सिंह राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, माया सिंह, ध्यानेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक रामबरन सिंह, रमेश अग्रवाल सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ग्वालियर के विभिन्न चौराहों पर जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश