दमोह: महिला मतदान अधिकारियों को खिलाई मिठाई और दिए पुष्प गुच्छ

 


दमोह, 26 अप्रैल (हि.स.)। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराकर मतदान सामग्री जमा करने पहुंची महिला अधिकारी और कर्मचारियों का दमोह के जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में आत्मीय स्वागत किया।

कलेक्टर ने मतदान प्रक्रिया के निर्विघ्न संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी। इसके साथ ही उन्हें मिठाई खिलाकर पुष्प गुच्छ दिये गए। इस अवसर पर महिला अधिकारी और कर्मचारियों के चेहरे पर प्रसन्नता और आत्मीयता के भाव देखे गए ।

हिन्दुस्थान समाचार/हंसा वैष्णव