अशोकनगर: न स्वर्ग चाहिए न मुक्ति, मरने के बाद भी सेवा करने आऊंगा: शिवराज सिंह

 


अशोकनगर, 02 मई (हि.स.)। न मुझे स्वर्ग चाहिए न मुक्ति, न मुझे धन चाहिए न बुद्धि, में भगवान से प्रार्थना करता हूं कि में मरने के बाद भी जनता की सेवा करने आऊं, अगर में सेवा करने नहीं आऊंगा तो फिर जनता की सेवा कौन करेगा।

यह बात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को गुना लोकसभा क्षेत्र के ईसागढ़ में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि में अभी जनता की सेवा करना चाहता हूं और दिल्ली जा रहा हूं। उनका कहना कि मुझे स्वर्ग और मुक्ति नहीं चाहिए में भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं मरने के बाद मुझे दुबारा जनता की सेवा करने भेजें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है, नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे जो तय हैं। कांग्रेस का तो कोई प्रधान मंत्री ही तय नहीं है। उन्होंने कहा विपक्ष में तो कई धन्नु, लल्लू, पन्ना, कल्लू, जुम्मन ही तय नहीं है जो देश नहीं चला सकते। उन्होंने व्यंगात्मक शैली में कहा कि जब मटका लेने जाते हैं तो बजाके टन की आवाज सुनकर लेते हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री के तौर पर खरे हैं नरेन्द्र मोदी। जिनके नेतृत्व में विश्व गुरु बनने जा रहा है देश।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हुआ, कांग्रेस के सिर पर तो मंथरा बैठी है, जो निमंत्रण मिलने के बाद भी अयोध्या नहीं पहुंची। उनका कहना कि ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके मित्र हैं भाई हैं, उनकी वजह से ही वे चौथी वार मुख्यमंत्री बने थे। उनके कार्यकाल में बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई।

उनमें विकास करने की जज्बा है इसलिए उनके लिए समर्थन दें ताकि वे देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि सफर अभी लम्बा है मामा अब दिल्ली जा रहे हैं, खाली पिली दिल्ली नहीं जा रहे कुछ करने जा रहा हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द् तम्रकर

/