सामूहिक जवाबदेही के साथ कराएं मतदानः जिला निर्वाचन अधिकारी

 


- मतदान दलों को दिलाया भरोसा- कोई समस्या आने पर हर मतदान केन्द्र तक तत्काल पहुंचेगी मदद

ग्वालियर, 1 मई (हि.स.)। मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी एक परिवार की तरह सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर मतदान सम्पन्न कराएँ। सभी मतदान दलों के पास जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन नम्बर की सूची उपलब्ध रहेगी। इसलिए कोई समस्या आने पर घबराएं नहीं, इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दें। आप सब तक तत्परता से मदद पहुंचेगी। यह भरोसा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने मतदान दलों को दिलाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान बुधवार को आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को प्रोत्साहित करने पहुँचीं थीं। उन्होंने मतदान दलों को प्रोत्साहित करते हुए कहा हमें पूरा विश्वास है कि आप सब बहुत अच्छे से और सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने में सफल होंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आप सबकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेगा। मतदान सामग्री वितरित करने के लिये बेहतर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के ठहरने के लिये बेहतर इंतजाम किए जायेंगे। साथ ही कहा कि सभी मतदान दलों के लिये पेयजल की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। फिर भी मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर अपने साथ पानी की एक बोतल लेकर अवश्य आएँ।

जरूरत पड़ने पर कैशलेस इलाज की सुविधा

जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने मतदान दलों को जानकारी दी कि मतदान दिवस पर यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आती है तो उसे अच्छे से अच्छे अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान दिवस के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है।

दो बैलेट यूनिट से मतदान कराने के लिए दिया विशेष प्रशिक्षण

आईआईटीटीएम में चल रहे मतदान दलों के फायनल प्रशिक्षण में एक कंट्रोल यूनिट में दो बैलेट यूनिट जोड़कर ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) से मतदान कराने की बारीकियाँ खासतौर पर सिखाई जा रही हैं। प्रशिक्षण के दूसरे दिन यानि बुधवार को जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण व भितरवार के मतदान दलों को प्रशिक्षित किया गया। ज्ञात हो गत 30 अप्रैल से शुरू हुआ मतदान दलों का यह प्रशिक्षण 2 मई तक प्रतिदिन तीन पालियों में जारी रहेगा।

प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराना पीठासीन अधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। साथ ही सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया संचालित करने के लिए निर्वाचन आयोग व रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किये गये अनुदेशों, निर्देशों और मतदान संबंधी विधि व प्रक्रिया मतदान दलों को विस्तारपूर्वक समझाई गईं।

प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों से यह भी कहा गया कि वे मतदान समाप्ति तक न केवल सजग रहें अपितु मतदान अधिकारियों को उचित मार्गदर्शन भी देते रहें । प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी क्रमांक-एक,दो व तीन को भी हिदायत दी गई कि वे पीठासीन अधिकारी के निर्देशों का पालन करें और सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न करायें ।

प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा फायनल प्रशिक्षण में वीवीपैट सहित इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई.व्ही.एम.) के संचालन, मतदान केन्द्र में और इसके आसपास निर्वाचन विधि लागू करने की प्रक्रिया, मतदाता द्वारा मतदान की गोपनीयता बनाये रखना, मतदान सामग्री की सूची व पीठासीन अधिकारी की घोषणा के बारे में विस्तार से बताया गया । साथ ही मतों का लेखा तैयार करने की प्रक्रिया समेत सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई।

प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एसबी ओझा ने बताया कि ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में शामिल जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 1680 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए कुल 1848 मतदान दलों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें 168 रिजर्व मतदान केन्द्र शामिल हैं। कुल मिलाकर 7300 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण लेने वालों में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र.-1, 2 व 3 शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश