इंदौरः मतदाता जागरूकता के लिए हुआ वोटिंग ड्राइव कार रैली का आयोजन

 


इन्दौर, 14 अप्रैल (हि.स.)। इन्दौर में स्वीप गतिविधि अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी है। इस सिलसिले में रविवार को द वर्ल्ड ऑफ फिटनेस ग्रुप व एमजी मोटर्स के सहयोग से इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा वोटिंग ड्राइव कार रैली का आयोजन किया गया।

कार रैली को स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह एवं अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार रैली हेतु बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिभागियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया तथा शपथ दिलाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा