जबलपुर जिले में मतदान जारी हर वर्ग के लोग कर रहे उत्साह से मतदान
जबलपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकतंत्र के इस निर्वाचन के महायज्ञ में मतदान रूपी आहुतियां शुरू हो चुकी है। लोकसभा के प्रथम चरण में जबलपुर जिले में मतदान जारी है। हर वर्ग के लोग उत्साह से इस मतदान में भाग ले रहे हैं। खासकर युवाओं में बहुत ज्यादा उत्साह है। जबलपुर में कांग्रेस से दिनेश यादव तो वहीं भाजपा से आशीष दुबे चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों के बीच में ही मुख्य प्रतिस्पर्धा है। शहर और ग्रामीण इलाकों में वोटिंग का सिलसिला शांतिपूर्वक चल रहा है।
शिवनगर के एक मतदान केंद्र में जरूर मतदान आधा घंटे तक बाधित रहा यहां ईवीएम के खराब होने से मतदाता लाइन में लगे परेशान नजर आए, हालांकि सुधार होते ही हालात सुधर गए एवं सामान्य रूप से मतदान होने लगा। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपने परिवार सहित सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला तो वही डीआईजी टीके विद्यार्थी भी परिवार सहित वहां पहुंचे। शहर में जनप्रतिनिधियों ने भी मतदान किया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू परिवार सहित बेलासिंह स्कूल मतदान के लिए पहुंचे। उत्तर मध्य विधायक अभिलाष पांडे ने हितकारिणी स्कूल में मतदान किया। तपती दोपहर और भरी गर्मी के बावजूद लोग मतदान के लिए आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक