जबलपुर : विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री को आ रहे धमकी भरे मैसेज

 


जबलपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के मालवीय प्रखंड के मंत्री श्रीधर सोनी को मोबाइल पर न केवल धमकी भरे मैसेज आए बल्कि देवी देवताओं के बारे में अश्लील कमेंट्स भी भेजे गए जिसकी शिकायत उन्होंने माढोताल थाने में दी गयी है । श्रीधर सोनी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हिंदू समाज एवं संघ को लेकर अश्लील टिप्पणियां एवं गलियां मैसेज के रूप में भेजी जा रही है इतना ही नहीं मैसेज भेजने वाले ने देवी देवताओं के बारे में अभी अवध टिप्पणियां की हैं ।

श्रीधर के अनुसार अपने आराध्य देव के बारे में अभद्र भाषा को देखकर उनकी भावना को ठेस पहुंची है । जिसकी शिकायत उन्होंने माढोताल थाने में की है । शिकायत को 5 दिन हो गए हैं परंतु पुलिस ने अभी तक कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की है। श्रीधर के अनुसार मामला संवेदनशीलता से जुड़ा है परंतु पुलिस का कहना है कि वह शिकायत पर जांच कर रही है । वहीं थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के अनुसार शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही जारी है बताए गए संबंधित मोबाइल की जानकारी निकाली गई है शीघ्र ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी ।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा