भोपाल में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन, बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
भाेपाल, 23 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार काे बजरंग दल और दूसरे हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और दीपू चंद्र दास की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दाैरान प्रदर्शनकारियाें ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की।
भाेपाल के एमपी नगर में मंगलवार दाेपहर 12.30 बजे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ लगातार हिंसा, हत्या और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। संगठनों ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप की मांग की। कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो आने वाले दिनों में देशभर में इसी तरह के और आंदोलन किए जाएंगे।
ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने बांग्लादेश सरकार का पुतला जलाया
उधर, बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ भोपाल के इतवारा में मंगलवार को ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश सरकार का पुतला जलाया गया। कमेटी के संरक्षक शमशुल हसन ने कहा कि यह विरोध सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर समाज के भीतर गहरी पीड़ा और आक्रोश को दर्शाता है। यह पुतला दहन नहीं, हमारे दिलों में जल रही वह आग है, जो बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों के साथ हो रहे अत्याचारों को देखकर भड़की है। जिस तरह वहां सरेआम हत्याएं और हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं, वह बेहद चिंताजनक और अमानवीय है।
शमशुल हसन ने भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर अब कड़े और प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा, यह मुद्दा केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवाधिकारों से जुड़ा गंभीर सवाल है, जिसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे