भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो में मंदिर में पूजन-अर्चन कर जनसंपर्क प्रांरभ किया

 


भोपाल, 9 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान गुड़ीपड़वा के अवसर पर प्रातः पन्ना के बड़ीदेवन मंदिर में पूजन-अर्चन कर देश एवं प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। जिसके पश्चात् कन्यापूजन कर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा में शामिल हुए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने प्रदेशवासियों एवं कार्यकर्ताओं को गुड़ी पड़वा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कामना की है कि शक्ति की आराधना का यह पर्व प्रदेश के नागरिकों के विकास तथा खुशहाली की ओर कदम बढ़ाने की शक्ति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में सभी त्योहारों को हर्ष, उत्साह और सद्भाव के साथ मनाने की परंपरा रही है। प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि नव संवत्सर हमें पुरानी असफलताओं को भूलकर नई ऊचाईयों को हासिल करने का संदेश देता है।

शर्मा ने मंदिर दर्शन के पश्चात् गुन्नौर विधानसभा के सकरिया के ग्रामीणों से संवाद एवं संपर्क किया। जिसके पश्चात् ग्राम गढ़ी पडरिया, रानीपुरा, ककरहटी नगर बस स्टेण्ड, देवरीगढी, हिनौता, बिरवाही, देवेन्द्र नगर परिषद के सामने, बडवारा, गोल्डी मोड, फुलवारी, भिलसांय ग्रामों में संपर्क एवं संवाद कर नुक्कड सभाओं को संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश