मंदसौर की विशिका भट्ट ने बनाया प्रदेश की मेरिट में आठवां स्थान
मंदसौर, 24 अप्रैल (हि.स.)। बुधवार को मप्र शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिक्षा परिणाम घोषित कर दिये जिसमें मंदसौर नगर के देहली पब्लिक स्कूल की छात्रा विशिका भट्ट ने कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान विषय में प्रदेश की मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। विशिका ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत के साथ मेरिट की सूची में स्थान बनाया।
विशिका ने चर्चा करते हुए बताया कि वे प्रतिदिन दस से बाहर घंटे पढाई करती थी। अपना सफलता का श्रेय विशिका ने अपने माता पिता और शिक्षकों देते हुए बताया कि वे अब नीट परिक्षा की तैयारी कर रही है और आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहती है।
देहली पब्लिक स्कूल के संचालक प्रदीप भाटी ने भी बताया कि विशिका भट्ट शुरू से पढाई में अच्छी रही है इस बार उसने प्रदेश की मेरिट में स्थान बनाकर हमे गौरवान्वित किया है।
मंदसौर जिले में दसवीं का परिक्षा परिणाम 58.93 प्रतिशत रहा और 12वीं 70.70 प्रतिशत रहा। जिले से दसवीं में 14764 परिक्षार्थी बैठे जिसमें 5126 प्रथम, 3529 द्वितिय, 45 तृतीय, 1875 पूरक और 4189 फैल हो गये है।
व्हीं कक्षा 12वीं में 9540 परिक्षार्थी दर्ज थे जिसमें 4661 प्रथम, 2057 द्वितिय, 5 तृतीय, 1190 पूरक और 1596 फैल हुए है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश