अनूपपुर: जंगल में डोरी बीनने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर किया घायल

 


अनूपपुर, 22 जून (हि.स.)। कोतमा के ठुडीआमा गांव के जंगल में डोरी बीनने गए डूमर कछार बैगा मोहल्ला निवासी बुद्धसेन पर भालू ने हमला कर दिया। जिसमें बुद्धसेन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए रेफर कर दिया है।

कोतमा वन रेंजर हरीश तिवारी ने बताया कि दोपहर ग्रामीण अपने साथी के साथ जंगल में डोरी बीनने गया था, जहां भालू ने हमला कर दिया, बुद्धसेन की चीख पुकार मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। साथी ग्रामीण ने उसे घायलावस्था में उसे ठुटीआम गांव लेकर पहुंचे और बीट गार्ड को सूचना दी। वन विभाग की ओर से तात्कालिक सहायता राशि 1000 रुपए दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला