जनअपेक्षाओं पर खरी उतरे विकसित भारत संकल्प यात्रा: नारायणसिंह पंवर
राजगढ़, 30 दिसम्बर(हि.स.)। हम सभी के एसे प्रयास होना चाहिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जन अपेक्षाओं पर खरा उतरे, साथ ही जनसम्याओं का तत्परता से निराकरण हो। यह बात प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायणसिंह पंवार ने शनिवार को ब्यावरा विकासखंड के ग्राम भवास और तरैना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में कही।
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में लगे प्रत्येक विभाग के काउंटर की समीक्षा की साथ ही अधिकारियों को लाभ का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। आयोजन में पंवार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, वृद्वावस्था पेंशन, उज्जवला गैस योजना के 18 हितग्राहियों को लाभ वितरण किए। केन्द्र सरकार की योजनओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलेभर में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, जिससे संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिल सके साथ ही पात्र हितग्राही लाभान्वित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश