श्योपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण संपन्न

 




श्योपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को स्थानीय श्री रामराज गार्डन में आयोजित किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी एवम एसडीएम करैरा अजय शर्मा, विकासखंड करैरा एवं नरवर के खंड प्रमुखों सहित मैदानी अमला उपस्थित रहा।

एसडीएम अजय शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि यात्रा में स्वागत से लेकर समापन तक सम्पूर्ण कार्यक्रम की पृथक पृथक जिम्मेवारी अधिकारी कर्मचारियों को सौंपी गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से आयोजित होगी जो 26 जनवरी 2024 तक चलेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव-गांव में व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी योजनाएं अपडेट रखें तथा दो-दो फोल्डर बनाकर कार्यक्रम में सम्मिलित हों।सभी योजनाओं के पात्र और अपात्र व्यक्तियों की समरी साथ में रखें। प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार करैरा सुश्री कल्पना शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत करैरा ब्रह्मेंद्र गुप्ता, सीईओ नरवर ए पी प्रजापति, नायब तहसीलदार ओ पी तिवारी, प्रमुख खंड चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप शर्मा, डॉक्टर नीधाधर शर्मा, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी करैरा तारा चंद धूलिया, नरवर गोविंद सिंह मेचन एवं मगरोनी प्रवीण नरवरिया, एसएडीओ वाय एस यादव,सहित बीइओ, बीआरसी, सभी खंड स्तरीय अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव, दोनों तहसीलों के पटवारी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण के दौरान सीईओ गुप्ता एवं सीईओ प्रजापति ने विस्तार से समझाते हुए जिम्मेवारियां सौंपी हैं। शासन द्वारा चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाएं जिनमें पीएम किसान योजना, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल योजना, पीएम आवास, एस टी प्रधानमंत्री आवास, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्व कर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, पीएम पोषण आहार, जनधन खाते, स्वामित्व योजना सहित दर्जनों योजनाओं की जानकारी अपडेट रखने के निर्देश दिए।

शासन के द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रशिक्षण के दौरान समस्त गतिविधियों को विस्तार से समझाया गया।आईटी सेक्टर की भी जानकारी दी गई।प्रत्येक कार्यक्रम के फोटोग्राफ अपलोड करना है, जिसकी जिम्मेवारी नोडल अधिकारियों को दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ विशेष अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। इसलिए कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखने के लिए विधिवत कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/युगल किशोर शर्मा