इंदौर में 14 दिसम्बर से प्रारंभ होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

 


- जिले के हर वार्ड और हर ग्राम पंचायत में पहुंचेगी यात्रा

इंदौर, 9 दिसंबर (हि.स.)। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और योजनाओं से वंचित नागरिकों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है। इंदौर में आगामी 14 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ होगी। यह यात्रा इंदौर जिले के हर वार्ड से लेकर हर ग्राम पंचायत तक पहुंचेगी।

इस आयोजन की तैयारियों के संबंध में शनिवार को यहां कलेक्टर कार्यालय में सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, नगर निगम के अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी, रोशन राय, राजेन्द्र रघुवंशी, जनपद पंचायतों के सीईओ, सीएमओ सहित अन्य कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि शासन की हर एक योजना का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचना जरूरी है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को यह मालूम होना चाहिये कि शासन की योजना क्या है, उसका लाभ क्या है, योजना से कैसे जुड़ना है, कहां पर आवेदन देना है। शासन की योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ की गई है। इस यात्रा में आईईसी मोबाइल वेन शहरी क्षेत्र के हर वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र के हर एक ग्राम पंचायत में पहुंचेगी। इन आईईसी वैनों की ब्रांडिंग और अनुकूलन इस तरह किया गया है कि राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर प्रमुख योजनाओं, विशेषताओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली हिंदी और राज्य भाषाओं की फ्लैगशिप स्टैंडीज़, ऑडियो विजुअल सामग्री, ब्रोशर, पम्पलेट और बुकलेट के जरिए सूचना का प्रचार-प्रसार किया जा सकेगा। यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों से योजना अन्तर्गत आवेदन भी लिये जाएंगे और उनका यथासंभव निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पार्षदों, जिला पंचायत/जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचों, सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों भी को जोड़ा जाये।

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियों की जा रही हैं। यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिये शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इसके अन्तर्गत जिले में जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाये जायें। सेल्फी पाइंट बनाये जाएं। उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा के दौरान जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन और नगर निगम के अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह ने यात्रा के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि इस यात्रा में मुख्य ध्यान लोगों से संपर्क करने, उनमें जागरूकता पैदा करने और उन्हें स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर को सुलभ कराने, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उपयुक्त पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से आयुष्मान भारत, पीएजेएवाई प्रधानमंत्री बालिका कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल - जल जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश