मंदसौर: गांव-गांव में घूम रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

 


मंदसौर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में भ्रमण कर रही है । यात्रा में पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया जा रहा है। यात्रा मंदसौर जिले के सभी जनपद में भ्रमण कर रही है। यात्रा के दौरान विभागों के द्वारा विभाग की जानकारी एवं स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें ग्रामीण जनों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा ने गुरुवार को जनपद पंचायत मंदसौर में ग्राम कोलवा, चांदखेड़ी, डेरी एवं लीलदा, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा पिपलिया जोधा एवं नापाखेड़ा, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा गारियाखेड़ी एवं चचावदा पठारी, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा कालाखोट एवं सेंधारा, जनपद पंचायत सीतामऊ में तितरोद, कोटडा बहादुर, रनायरा एवं सेमलिया में भ्रमण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया