विकसित भारत संकल्प यात्राः ड्रोन बना जिले के ग्रामीणों के लिये आकर्षण का केन्द्र

 




- ग्रामीणों को कृषि क्षेत्र में बताया जा रहा ड्रोन का उपयोग, आमजन तक पहुंच रहा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

इंदौर, 29 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा संपूर्ण इंदौर जिले में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरंतर रूप से चलाई जा रही है। यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में आमजनों द्वारा इस यात्रा का अपार उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया जा रहा है। यात्रा में आमजन बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं तथा आयोजित शिविरों में अनेक हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणजनों में ड्रोन आकर्षण का केंद्र बन रहा है। यात्रा के दौरान खेतों में ड्रोन के उपयोग का जीवंत प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को ग्राम पंचायत रुद्राख्या, देवराखेड़ी, चंदनखेड़ी तथा बान्याखेड़ी में पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला भी आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया। साथ ही ड्रोन के जरिए किसानों को खेतों में दवाई छिड़काव करने का सरल तरीका बताया गया। ग्रामीण जनों को अनेक विभागीय योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई। यात्रा के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी गई।

यह यात्रा शुक्रवार को जिले के 12 गांवों में पहुंची। यह यात्रा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चल रही है। गांव-गांव तक यात्रा जाकर आम नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ ही उन्हें लाभ लेने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है। यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी हितग्राहियों ने उन्हें मिले लाभ की जानकारी मेरी कहानी मेरी जुबानी के रूप में सभी को सुनाई। ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा भी दिलायी गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी

इसी तरह शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन जनपद पंचायत डॉ. अम्बेडकर नगर महू के ग्राम पंचायत कुमठी, भिचोली, कुवाली एवं अम्बाडा में किया गया। यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत कुमठी में अध्यक्ष जनपद पंचायत सरदार मालवीय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश परसावदिया एवं कृषि समिति अध्यक्ष जिला पंचायत दिनेश चौहान के आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। सरपंच आशा जीवन चौधरी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। आयोजन में ग्राम पंचायत के करीब 375 लोगों ने भाग लिया। चेतन पटेल द्वारा प्राकृतिक खेती के संबंध एवं विनोद परसावदिया द्वारा स्वाइल हेल्थ कार्ड में संबंध में अपने अनुभव ग्रामवासियों को साझा किये गये। शिविर में 56 लोगों का हेल्थ चेकअप एवं 162 पशुओं का परीक्षण किया गया। 4 उज्जवला के कनेक्शन जारी किये गये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज दरोठिया एवं पंचायत सचिव उमेश मुकाती भी उपस्थित थे।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत भिचोली में अध्यक्ष जनपद पंचायत सरदार मालीवय, कृषि समिति अध्यक्ष जिला पंचायत दिनेश चौहान, कमलसिंह मीण, श्यामलाल मीणा, संजय मीणा, पवन चौधरी, मोहन डाबर, राजेश मीणा के आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। सरपंच मन्नूबाई मनोहर सिंह मीणा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। आयोजन में ग्राम पंचायत के करीब 425 लोगों ने भाग लिया। पवन चौधरी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध एवं सुभाश पाटीदार ने प्राकृतिक खेती में संबंध में अपने अनुभव ग्रामवासियों साझा किये गये। शिविर में 124 लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया। 7 उज्जवला के कनेक्शन जारी किये गये। इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज दरोठिया , पीसीओ कैलाश यादव एवं पंचायत सचिव गोरीशंकर चौधरी भी उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत अम्बाडा में गुलाब बाई, मोर सिंह, जीवन सिंह एवं रामचंद के आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। सरपंच सुकमाबाई कमल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। आयोजन में ग्राम पंचातय के करीब 452 लोगों ने भाग लिया। शिविर में 125 लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया। 3 उज्जवला के कनेक्शन जारी किये गये। 2 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश