सीहोरः हितग्राहियों को लाभान्वित करने का सुलभ माध्यम बनी विकसित भारत संकल्प यात्रा
सीहोर, 23 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के साथ ही जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं और अनेक विभागों द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत उदयपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर शामिल हुए और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा हितग्राहियों को जनहितेषी योजनाओं से लाभान्वित कराने का सुलभ माध्यम बनी है। इससे हितग्राहियों को उनके गांव में ही शासकीय अमले द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिको से अपील की है कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा में आकर शासन की विभिन्न योजनाओं से जागरूक होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
वहीं, भैरून्दा जनपद की ग्राम पंचायत धौलपुर, चौरसाखेड़ी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय शामिल हुए और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन की प्रमुख योजनाओं से छूटे हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में निकाली जा रही है। उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए छूटे हुए हितग्राहियों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
इधर, सीहोर जनपद की ग्राम पंचायत दोराहा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक सुदेश राय शामिल हुए और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का अच्छा माध्यम है। यात्रा के तहत हितग्राहियों को गांव में ही समस्त योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और अधिकारियों द्वारा लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक जो किसी कारण से योजनाओं का लाभ नही ले पाए है, ऐसे सभी वंचित हितग्राही विकसित भारत संकल्प यात्रा में आकर योजनाओं की जानकारी ले और योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद