राजगढ़ः विहिप ने 772 ग्राम और 183 मोहल्लों में अक्षत बांटकर दिया आमंत्रण

 


राजगढ़, 17 जनवरी(हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण व हिन्दू समाज में जाग्रति लाने के उददेश्य से विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा 1 से 15 जनवरी के बीच अक्षत वितरण अभियान व परिवार संपर्क किया गया, जिसमें संघठनात्मक दृष्टि से ब्यावरा जिले के 772 ग्राम व 183 मौहल्लों में घर-घर विहिप कार्यकर्ता पहुंचे और एक लाख 16 हजार 485 परिवारों को अक्षत वितरित किए। इसके पहले नगर व ग्रामों में संत समाज के द्वारा यात्रा निकाली गई, जहां सतों ने हिन्दू समाज से प्राणप्रतिष्ठा दिवस पर रंगोली सजाकर, दीपोत्सव करने का आव्हान किया गया। प्राणप्रतिष्ठा दिवस को लेकर गांव व शहरों के मंदिरों में आर्कषक साज-सज्जा व धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियां शुरु की गई है,जिसमें विशाल भंडारा सहित महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

अक्षत वितरण अभियान के जिला संयोजक विहिप जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश से जिला ब्यावरा में लाए गए अक्षत कलश को 83 मंडल केन्द्रों पर पहुंचाया गया। अभियान के तहत 1047 टोलियां बनाई गई,जिसमें 8 हजार 548 कार्यकर्ता शामिल रहे, जिन्होंने 1 से 15 जनवरी के बीच चलाए गए अक्षत वितरण अभियान के तहत 772 ग्राम, 183 मौहल्लों में पहुंचकर एक लाख 16 हजार 485 परिवारों से संपर्क कर आमंत्रण स्वरुप अक्षत वितरित किए। प्राणप्रतिष्ठा दिवस को लेकर गांव सहित नगर के लोगों में पूर्ण उत्साह देखा गया है, जिसमें महिला सहित पुरुषों के द्वारा श्रद्वाभाव से प्रभात फेरियां निकाली जा रही है साथ ही शहर व गांव के मंदिरों में साफ-सफाई कर सजावट शुरु कर दी गई है। शहर में दुकान,चैराहों सहित अन्य जगहों पर भगवान श्रीरामलाल के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बड़े-बड़े होर्डिंग बोर्ड लगाए गए है। इस अवसर पर बोड़ा, पचोर सहित अन्य जगहों पर विशाल भंडारों का आयोजन रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश