मतगणना स्थल पर गर्मी के मद्देनजर हो पर्याप्त पेजयल एवं छाया की व्यवस्थाः डॉ. फटिंग
बड़वानी, 2 जून (हि.स)। लोकसभा निर्वाचन में डाले गये मतों की गिनती एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर बड़वानी के परिसर में 04 जून को की जाएगी। वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर मतगणना स्थल के सम्पूर्ण परिसर में पर्याप्त पेजयल एवं छाया की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। इसके लिए नगर पालिका सीएमओ को दायित्व सौंपा जाता है कि वे अपने अधीनस्थ पदस्थ अमले के साथ पेयजल की समस्त व्यवस्था करें। समय-समय पर पानी के कैम्पर को रिफील किया जाए, साथ ही कक्षों में हवा के लिए लगे कूलर में भी पानी डालने का कार्य किया जाए। किसी भी स्थिति में मतगणना स्थल पर पेयजल की कमी नहीं होनी चाहिए।
यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने रविवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में मतगणना कार्य हेतु की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण करते हुए दिए। इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण मतगणना स्थल का घूमकर निरीक्षण किया। साथ ही चारों विधानसभाओं के गणना कक्षों में भी जाकर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतगणना में अभी एक दिवस शेष है। अतः जो भी तैयारियां बाकी है, उन्हें आज ही पूर्ण किया जाये।
राउण्डवार होगी मतों की गणना
लोकसभा निर्वाचन में डाले गये मतों की गिनती हेतु विधानसभा सेंधवा के मतों की गिनती तीन कक्षों में होगी। एक रुम में 7 टेबलें लगाई गई हैं, जिसमें एक राउण्ड में 21 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी तथा कुल 15 राउण्ड में मतों की गिनती पूर्ण होगी। इसी प्रकार विधानसभा राजपुर के मतों की गिनती तीन कक्षों में होगी, 1 रुम में 7 टेबले लगाई गई हैं। एक राउण्ड में 21 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी तथा कुल 14 राउण्ड में मतों की गिनती पूर्ण होगी। वही विधानसभा पानसेमल के मतों की गिनती तीन कक्षों में होगी। 1 रुम में 7 टेबले लगाई गई हैं तथा एक राउण्ड में 21 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी तथा कुल 14 राउण्ड में मतों की गिनती पूर्ण होगी। इसी प्रकार विधानसभा बड़वानी के मतों की गिनती एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में बने आडिटोरियम में की जायेगी। विधानसभा बड़वानी की एक राउण्ड में 21 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी तथा कुल 17 राउण्ड में मतों की गिनती पूर्ण होगी।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, अपर कलेक्टर केके मालवीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोहन कनाश, चारों विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित मतगणना हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात