उज्जैनः विद्या भारती मालवा प्रांत प्रमुखों की बैठक सम्पन्न

 




उज्जैन, 8 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में विद्या भारती के अखिल भारतीय शिक्षा संंस्था की योजनानुसार मालवा प्रांत में अखिल भारतीय महामंत्री देशराज शर्मा का प्रवास हुआ। शर्मा ने सोमवार को सम्राट विक्रमादित्य भवन,चिंतामण गणेश मार्ग पर बैठक ली संबोधन दिया। इस बैठक में प्रांतीय पूर्णकालिक,विषय संयोजक एवं जिला प्रमुख शामिल रहे। बैठक में चर्चा करते हुए देशराज शर्मा ने बताया कि विद्या भारती के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दस वर्षों तक सतत शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन करना होगा। साथ ही सामाजिक प्रतिबद्धता, दृढ़ीकरण पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कार्यकर्ता को संगठन का आधार बताते हुए कहाकि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दस वर्षों में मैकाले की शिक्षा प्रणाली को जड़-मूल से उखाड़ फैंकने के प्रयासों में विद्या भारती का पूरा सहयोग रहेगा। हम इस संकल्प को हमेशा दोहराएंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहाकि अपनी सक्रियता की दिशा भारत को विश्व में महान ज्ञान शक्ति बनाने की ही रहना चाहिए। विद्या भारती अपनी शिक्षा पद्धति के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं एनसीएफ-2023 के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए समर्पण भाव के साथ दैनिक कार्य में लगी है। हम सब पवित्र राष्ट्र कार्य कर रहे हैं। पूर्णकालिक को विद्या भारती के कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार मनन एवं कार्य करते रहना है।

इस अवसर पर सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत के अध्यक्ष प्रकाश धनगर, ग्राम भारती मालवा प्रांत के अध्यक्ष सौभाग्यसिंह ठाकुर, विद्या भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री योगेश शर्मा, ग्राम भारती मालवा प्रांत के सचिव ब्रह्मानंद पारासर उपस्थित थे। अतिथि स्वागत नगरीय शिक्षा सह प्रांत प्रमुख सुन्दरलाल शर्मा ने किया। बैठक का संचालन नगरीय शिक्षा मालवा प्रांत प्रमुख पंकज पंवार ने किया। आभार ग्रामीण शिक्षा प्रांत प्रमुख त्रिलोक तिरोले ने माना। कल्याण मंत्र के साथ बैठक संपन्न हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल