विदिशाः पीले चावल देकर मतदान के लिए किया आमंत्रित
विदिशा, 3 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जिला प्रशासन, नगरीय निकाय एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चलें बूथ की ओर अभियान की मंशानुरूप विदिशा जिले में जन-जागरूकता कार्यक्रमों, रैलियों के साथ साथ ग्रामीण, व्यापारी वर्ग एवं पथ विक्रेताओं को पेम्पलेट एवं पीले चावल देकर 7 मई को मतदान करने की अपील की जा रही है।
शुक्रवार को खेजड़ा चक आदिवासी बाहुल्य बस्ती में मनुहार पाती एवं पीले चावल देकर स्वीप प्लान अन्तर्गत घर घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं। ग्राम पंचायत पिपरिया अजीत मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधि अंतर्गत आज ग्राम पंचायत दिघोनी के खेजडातिला में आदिवासी बस्ती में पहुंचकर मनुहार पाती और पीले चावलों से मतदान करने का न्यौता दिया गया है।
इसी प्रकार मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा सभी को 7 मई को होने वाले मतदान के लिए शपथ दिलाई गई एवं घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके साथ ही विदिशा शहर में श्रमिक वर्ग एवं कामकाजी महिला मतदाताओं को पेम्पलेट एवं पीले चावल देकर 7 मई को मतदान करने की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश