सिवनीः वीबी-जी रामजी योजना गांवों के समग्र विकास के संकल्प को साकार करेगी
सिवनी, 13 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बारापत्थर स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं सिवनी जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने वीबी-जी रामजी योजना के संबंध में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना गांवों के समग्र, पारदर्शी और जवाबदेह विकास के संकल्प को धरातल पर साकार करेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता की राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा और विचारों के सशक्त अभियान की राजनीति करती है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी जी के श्स्वदेशी अपनाओ्य जैसे मूल विचारों को कभी सम्मान नहीं दिया। आज़ादी के बाद दशकों तक स्वदेशी, खादी और आत्मनिर्भरता को हाशिए पर रखा गया। इसके विपरीत, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वदेशी को जन-आंदोलन बनाकर महात्मा गांधी जी के अधूरे सपनों को साकार करने का कार्य किया है। गांवों का विकास ही भारत के समग्र विकास की मजबूत नींव है
प्रभारी मंत्री वर्मा ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और गांवों का सशक्तिकरण ही विकसित भारत का मूल आधार है। वीबी-जी रामजी योजना मजदूरों को समय पर पारिश्रमिक दिलाने, पंचायतों को जवाबदेह बनाने तथा गांवों में पारदर्शी और सुशासित विकास व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में महात्मा गांधी नरेगा जैसी योजनाओं में बिचौलियों और भ्रष्टाचार के कारण श्रमिकों को उनका पूरा अधिकार नहीं मिल पाता था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में तकनीक आधारित, पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली लागू की गई, जिससे मजदूरों को सीधे उनके खातों में भुगतान सुनिश्चित हुआ है। इससे गांवों में श्रमिकों का विश्वास, आत्मसम्मान और सुरक्षा मजबूत हुई है। प्रभारी मंत्री ने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी नामों की राजनीति नहीं, बल्कि काम, परिणाम और जनकल्याण की राजनीति में विश्वास करती है।
कांग्रेस ने वोट की राजनीति के लिए योजना में महात्मा गांधी जी का नाम जोड़ा
प्रभारी मंत्री ने कहा कि समय-समय पर योजनाओं में सुधार होते रहे हैं और उनके नाम भी बदले गए हैं। श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बनी योजना का नाम पहले नरेगा था। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने वोट की राजनीति के उद्देश्य से योजना में महात्मा गांधी जी का नाम जोड़ा।
उन्होंने बताया कि पहले इस योजना में 100 दिन का रोजगार मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। पहले अधिकांश निर्णय केंद्र सरकार के स्तर पर होते थे, लेकिन अब राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाकर जवाबदेही तय की गई है। अब 50 प्रतिशत कार्यों का निर्णय ग्राम पंचायत स्तर पर ही होगा, जिससे वास्तविक विकेंद्रीकरण सुनिश्चित हुआ है।
उन्होंने कहा कि पहले महात्मा गांधी नरेगा में पक्के निर्माण का प्रावधान नहीं था, जिससे फर्जीवाड़े की संभावना बनी रहती थी। अब गांवों में पक्के निर्माण कार्य, नाली, सड़क और स्व-सहायता समूहों के लिए शेड निर्माण जैसे कार्य किए जा सकेंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने खादी और स्वदेशी को जन-आंदोलन बनाकर देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर किया है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्ष 2026 को कृषक कल्याण वर्ष्य के रूप में मना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा और विचारों की राजनीति करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी, खादी और स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाकर महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया है। पत्रकारवार्ता के दौरान लोकायुक्त द्वारा पकड़े गए पटवारियों पर कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवालों पर प्रभारी मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया