वीबी-जी रामजी योजना वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार कर गांवों को समृद्ध बनाएगीःसावित्री ठाकुर
धार, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय केंद्र सरकार में मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सावित्री ठाकुर ने रविवार को धार में विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी वीबी-जी रामजी योजना को लेकर पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है वीबी-जी रामजी जी योजना। आज दुनिया भारत की ओर देख रही हैं। वीबी-जी रामजी योजना वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार कर गांवों को समृद्ध बनाएगी। इस योजना में 125 दिन के रोजगार की गारंटी है, जबकि मनरेगा में सिर्फ 100 दिन काम मिलता था। यह व्यवस्था ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाने, आजीविका सुदृढ़ करने और पारदर्शी विकास को प्रोत्साहित करने की सकारात्मक सोच का परिणाम है। यह अधिनियम सुशासन, पारदर्शिता और जनसेवा को नई दिशा देते हुए राष्ट्र निर्माण के प्रयासों को सशक्त बनाता है।
प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को जमीन पर उतार रहे हैं। कृषि वर्ष 2026 में कृषि को उद्योग और रोजगार से जोड़कर सरकार किसानों की आय बढ़ाने का कार्य करेगी। कृषि वर्ष में वीबी-जी रामजी योजना से कृषि आधारित उद्योगों को नया विस्तार मिलेगा। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 15 विभागों की संयुक्त कार्ययोजना बनाकर कृषि को रोजगार और उद्योग का सशक्त माध्यम बनाएगी। यह सुधार प्रक्रिया का एक हिस्सा है, कांग्रेस को इस योजना का विरोध की बजाय तथ्यात्मक बात करनी चाहिए।
हमारी सरकार ने वर्ष 2026 को कृषि वर्ष घोषित किया है। वर्ष 2025 को उद्योग वर्ष घोषित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। अब नए साल में 15 विभागों की एक कार्ययोजना बनाकर कृषि को उद्योग और रोजगार से जोड़कर कार्य किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi