अनूपपुर: जिले में वृहद रूप से पौधरोपण होगा, कलेक्टर ने दिए तैयारी भव्य रूप से करने के निर्देश

 




अनूपपुर, 12 जून (हि.स.)। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के नगर परिषद अमरकंटक के कपिला सरोवर, वैतरणी सरोवर, गायत्री सरोवर एवं गायत्री सरोवर में चल रहे साफ सफाई, गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का बुधवार को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने निरीक्षण कर अब तक किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन 16 जून को गंगा दशहरे के अवसर पर बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आज जिले के नगर परिषद अमरकंटक के रामघाट परिसर एवं अमृत वाटिका का निरीक्षण किया। इस दौरान पौधे, गड्ढे, पर्याप्त मात्रा में सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में करते हुए कहा कि जिले में वृहद रूप से पौधरोपण होगा इसकी तैयारी भव्य रूप से होना चाहिए। इस दौरान अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, सहायक संचालक उद्यान सुभाष श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक चैन सिंह परस्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सफाई कार्य का लिया जायजा

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आज जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत औढ़ेरा के तालाब एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत धरहरकला के गणेश आश्रम में स्थित बावड़ी, ग्राम पंचायत अमगवां में अमृत सरोवर तथा ग्राम पंचायत भेजरी के नुनघटी तालाब, ग्राम भरनी के अमरहा तालाब में जल-गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत चल रहे साफ सफाई गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जल स्रोतों को संरक्षित करने हेतु सभी नागरिक आगे आएं। जल स्रोत हमारे पूर्वजों के द्वारा दिया गया वरदान है इस वरदान का संरक्षण एवं संवर्धन करना हमारा दायित्व है।

कलेक्टर ने अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी सचिव से प्राप्त की तथा तालाब का गहरीकरण कार्य वैज्ञानिक पद्धति के अनुसार करने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटना की संभावना कम रहे। इस दौरान कलेक्टर ने तालाब में झाडियों की साफ सफाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत ओढेरा में चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारी एवं सचिव से प्राप्त की।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश