बाल मुमुक्ष दिव्यांश मोदी की दीक्षा ग्रहण पर हुए आयोजन, निकला वरघोड़ा
मंदसौर 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के समीपस्थ दलौदा में सैलाना निवासी बाल मुमुक्ष दीक्षार्थी भाई दिव्यांश मोदी के जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करने निम्मित डांगी परिवार द्वारा वरघोड़ा, चौबीसी सहित स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया।
बाल मुमुक्ष दिव्यांश मोदी का वरघोड़ा सुबह पंचायत रोड़ से प्रारंभ होकर बस स्टैंड चौपाटी, मंडी चौराहा, राजेन्द्रसूरीश्वर मार्ग, महावीर मार्ग, प्रगति चौराहा होते हुए भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा। इस दौरान बग्घी में सवार दीक्षार्थी दिव्यांश मोदी ने वर्षीदान में दोनों हाथों से सांसारिक वस्तुओं को उपस्थित समाजजनों में दान किया। बग्घी के आगे बैंड ढोल के साथ धार्मिक भजनों पर समाजजन नाचते गाते चल रहे थे। वरघोड़ा समापन के पश्चात भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा बाल दीक्षार्थी की अनुमोदना अभिनंदन करते हुए बहुमान किया गया।
21 फरवरी 24 को सैलाना में होगी दीक्षा
मुमुक्ष दिव्यांश की जैन भगवती दीक्षा 21 फरवरी को सैलाना में आयोजित होगी। दीक्षा आचार्य देव श्री विश्वरत्न सागरसुरिश्वर जी म.सा. एवं मुनि श्री कीर्तिरत्न सागर जी म.सा. द्वारा प्रदान की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया