इंदौर नगर निगम को मिला अर्बन इंफ्रा बिजनेस लीडरशिप अवार्ड
- शहर में नवाचार कर बनाए जा रहे सोलर आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए मिला है यह पुरस्कार
इंदौर, 7 दिसंबर (हि.स.)। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर नवाचारों के लिए भी पहचाना जाता है। इंदौर नगर निगम शहर में नवाचार कर सोलर आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बना रहा है। इसके लिए निगम को अर्बन इंफ्रा ग्रुप द्वारा अर्बन इंफ्रा बिजनेस लीडरशिप अवार्ड-2023 ए मोबिलिटी कार्पोरेट अवार्ड आफ द ईयर से सम्मानित किया गया है।
गुरुवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित प्रशासनिक सेमिनार में इंदौर नगर निगम की तरफ से यह पुरस्कार एआइसीटीएसएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार पाठक और अभियंता अभिनव चौहान ने प्राप्त किया। इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड द्वारा शहर में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर में नवाचार कर बनाए जा रहे सोलर आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश