सिवनीः पेंच पार्क में बाघिन एवं शावकों की आपसी अठखेलिया
Dec 14, 2023, 22:01 IST
सिवनी, 14 दिसंबर(हि.स.)। विश्वविख्यात पेंच नेशनल पार्क के रूखड बफर जोन में बाघिन अपने दो शावकों के साथ देखी गई है, बाघिन एवं शावकों की आपसी अठखेलियां देखने हेतु पर्यटकों में जबरदस्तं उत्सावह है।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया/मुकेश