इंदौर की अनूठी पहल, महिलाओं ने क्रिकेट मैच खेलकर मतदान का दिया संदेश
इंदौर, 24 अप्रैल (हि.स.)। इंदौर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में लगातार अनेक नवाचार किये जा रहे है। मतदाता जागरूकता के लिये स्वीप अभियान लगातार चल रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने की एक और अनूठी पहल की गई है। बुधवार को यहां महिलाओं ने क्रिकेट खेलकर मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया।
स्वीप अभियान के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन प्रभावी रूप से किया जा रहा है। इस सिलसिले में बुधवार को इंदौर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के बीच क्रिकेट मैच का स्वीप गतिविधि के रूप में आयोजन का अभिनव प्रयास किया गया। इन्दौर जनपद पंचायत के ग्राम सिंहासा व ग्राम असरावद खुर्द में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों की क्रिकेट टीम बनाई गई। इन टीमों द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इन महिला टीमो के मध्य खेल के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता बढाने के लिये प्रयास किये गये। जिसमें दोनों ग्राम की कुल 50 से अधिक महिला सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।
ग्राम सिंहासा में दुलादेव स्वयं सहायता समूह एवं भवानी स्वयं सहायता समूह के बीच क्रिकेट खेला गया। जिसमें दुलादेव स्वयं सहायता समूह की टीम विजेता रही। इसी तरह ग्राम असरावद खुर्द में रूद्र स्वयं सहायता समूह और बजरंगबली स्वयं सहायता समूह के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें विजेता रूद्र समूह रहा।
उपरोक्त आयोजन के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनावो में अधिक से अधिक मतदान को बढ़ावा देना साथ ही मैच समाप्ति के पश्चात समूह की महिलाओ में मतदान करने की शपथ ली गयी। संकल्प लिया गया कि वे घर-घर जाकर समस्त मतदाताओ से सम्पर्क कर 13 मई को होने वाले मतदान में मतदान हेतु प्रेरित करेगी।
जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने ग्रामीण महिलाओं के बीच स्वीप गतिविधी के रूप में क्रिकेट मैच आयोजन के नवाचार की प्रशंसा की एवं आशा व्यक्त की है कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा स्वीप अन्तर्गत क्रिकेट में भागीदारी जिले की समस्त महिलाओं को मतदाता के रूप में लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाने को प्रेरित करेगी।
धार जिले में दिव्यांग खिलाड़ियों ने क्रिकेट मैच के माध्यम से दिया मतदान का संदेश
अमूमन ऐसा माना जाता है कि शारीरिक तौर पर दिव्यांग लोगों को अक्सर रोजमर्रा के काम करने में कठिनाई होती है। लेकिन इंदौर संभाग के धार जिले के क़िला मैदान में नजारा उस वक्त दिलचस्प दिखा, जब दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर्स ने चौके-छक्के लगाए। धार जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए ये क्रिकेट मैच आयोजित कराया गया। जिसमें दिव्यांग लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।
दिव्यांग खिलाड़ियों ने खूब चौके-छक्के लगाए
क्रिकेट में दिव्यांग खिलाड़ियों की दो टीमें धार और बदनावर एक दूसरे पर भारी पड़ती नजर आईं। 10-10 ओवर के क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों ने खूब चौके-छक्के लगाए। खिलाड़ियों का कहना है कि जिस तरह वे अभ्यास के बाद मैदान में क्रिकेट खेल सकते हैं। उसी तरह अन्य दिव्यांगों को भी किसी पर निर्भर ना रहकर वोट डालने जाना चाहिए।
अधिकारी बोले दिव्यांगों से प्रेरणा लें
खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि सभी दिव्यांग खिलाड़ी बहुत ही उत्साह और कुशलता के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं। खिलाड़ियों के ऐसे प्रदर्शन से अन्य दिव्यांगों सहित दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी मतदान कर देश के विकास में भागीदार बनेंगे। सभी ने एक स्वर में माना कि शारीरिक रूप से असमर्थ दिव्यांग खिलाड़ियों का क्रिकेट के मैदान में उतरना और चौके-छक्के लगाना काबिले तारीफ है। ऐसे में अन्य लोगों को इन खिलाड़ियों से किसी भी सूरत में हार ना मानने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
दिव्यांगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं राजेंद्र
बता दें कि इन्हीं में से एक बदनावर के राजेंद्र लछेटा दिव्यांगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं, वे आत्मनिर्भर भी हैं। बदनावर में उनकी ऑटो पार्ट्स की शॉप हैं और वे गैरेज भी चलाते हैं।
बदनावर ने धार को हराया, धर्मेंद्र रहे मैन ऑफ द मैच
मतदाता जागरूकता अंतर्गत धार जिला मुख्यालय पर दिव्यांग जनों की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बदनावर और धार की टीमों ने हिस्सा लिया। बदनावर ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 134 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए धार की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन ही बना सकीं। बदनावर की ओर से धर्मेंद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए और बाद में गेंदबाजी करते हुए चार खिलाड़ियों को आउट किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए धर्मेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सीईओ जिला पंचायत सविता झानिया द्वारा किया गया। विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार , शील्ड तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को भी नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धार जिले के सहायक कलेक्टर विशाल धाकड़, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहें। मैच में अंपायर का दायित्व गुरु दत्त काटे और प्रमोद शर्मा द्वारा निभाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश