केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज से चार दिन शिवपुरी दौरे पर, विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
शिवपुरी, 08 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से चार दिवसीय शिवपुरी दाैरे पर आ रहे है। वे यहां 8 जनवरी से 11 जनवरी तक जिले में रहेंगे। इस दौरान वे कोलारस, बदरवास, पिछोर और शिवपुरी शहर में कई विकास कार्यों के उद्घाटन, शिलान्यास, प्रशासनिक बैठकों और स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उनकी यात्रा आज कोलारस से शुरु होगी। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज शाम 6.10 बजे कोलारस तहसील पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 6.25 बजे कोलारस उप-डाकघर और 6.45 बजे जगतपुरा उप-डाकघर का उद्घाटन करेंगे।
रात्रि 8 बजे म्याना रेलवे स्टेशन से भोपाल–ग्वालियर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। रात्रि 9.15 बजे पगारा रेलवे स्टेशन से भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस को रवाना कर गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे