मप्र विस चुनाव: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने डाला वोट
Nov 17, 2023, 13:40 IST
ग्वालियर, 17 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पोलिंग बूथ पर किया मतदान। उन्होंने मतदान के बाद कहा, मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से फिर भाजपा सरकार आ रही है।
दिमनी में हुई फायरिंग को लेकर तोमर ने कहा, कांग्रेस हार से भयभीत और घबराई हुई है। इसलिए इस तरह की हरकत कर रही है। दिमनी विधानसभा की सीट के संबंध में कहा यहां तस्वीर भी अच्छी है और तकदीर भी अच्छी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश