मप्र विस चुनाव: अमित शाह ने जबलपुर में बैठक कर कार्यकर्ताओं में भरा नया जोश

 






जबलपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को जबलपुर पहुंचे। डुमना एयरपोर्ट पर दोपहर 10 बजे पहुंचने के बाद उन्होंने माल गोदाम चौक स्थित शहीद शंकर शाह , रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात भाजपा के संभागीय पदाधिकारीयों की बैठक लेने रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय पहुंचे ।

अमित शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महाकौशल की 38 सीटों के लिए सभी पार्टी पदाधिकारी को अपना मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर अमित शाह जी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड विजय दिलाने का संकल्प भी दिलाया। भाजपा की संभागीय बैठक में लगभग 215 पदाधिकारी को बुलाया गया था । इस बैठक में जबलपुर जिले की आठ विधानसभा के प्रत्याशियों सहित संभाग के किसी भी भाजपा प्रत्याशी को नहीं बुलाया गया।

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जी, केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सभी जिला अध्यक्ष, संयोजक , प्रभारी, व स्थानीय संयोजकों को बुलाया गया। डुमना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह जिला अध्यक्ष प्रभात साहू, मौजूद रहे ।

सुनने में आ रहा है कि जबलपुर उत्तर मध्य से टिकट न मिलने को लेकर नाराज चल रहे धीरज पटेरिया को अमित शाह ने बुलवाया । जहां बंद कमरे में काफी देर चर्चा चली । अमित शाह के समझाने के बाद धीरज पटेरिया ने निर्दलीय चुनाव न लड़ने का फैसला किया है ।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक