ग्वालियरः स्वीप कार्यक्रम के तहत 2 मई को बाल भवन में होगा संवाद कार्यक्रम

 


- शहर की विभिन्न संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों को किया गया आमंत्रित

ग्वालियर, 29 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान के निर्देशन में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी दो मई को शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और संस्थाओं के पदाधिकारियों से लोकतंत्र में नागरिकों की भूमिका विषय पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार सहित महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, खेल, उद्योग, नगर निगम एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि संबंधित विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सामाजिक, व्यवसायिक, खेल एवं अन्य संस्थाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित करें। इस संवाद कार्यक्रम में लोकसभा निर्वाचन-2024 में किस प्रकार मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है, इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही मतदान के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश