सीहोरः इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर टैंकर में घुसी बेकाबू कार, तीन लोगों की मौत
सीहोर, 26 जून (हि.स.)। जिले में आष्टा के पास पार्वती थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर ग्राम किलेरामा में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सामने जा रहे दूध के टैंकर में जा घुसी और फिर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, हादसा मंगलवार देर रात करीब एक बजे ग्राम किलेरामा के जोड़ पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
पार्वती थाना प्रभारी प्रभारी चिन्मय शर्मा ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 09 सीआर 7015 इंदौर से भोपाल की ओर आ रही थी। किलेरामा जोड़ पर भोपाल की तरफ आ रहे टैंकर क्रमांक एमपी 04 जी ए 8767 में घुस गई। हादसे में कार सवार खजूरी सड़क भोपाल थाना अंतर्गत ग्राम खाटखेरी धामनोद निवासी 54 वर्षीय रूपसिंह पुत्र मानसिंह ठाकुर, 39 वर्षीय महेश पुत्र रघुनाथ सिंह तथा खजूरी सड़क निवासी सुनील पुत्र सुजान मेवाड़ा की मौत हो गई। उनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की पहचान हुई। उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा