सिवनीः बेकाबू बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, तीन यात्रियों की मौत, 25 घायल

 


सिवनी, 10 नवंबर (हि.स.)। जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैररांजी के पास शुक्रवार को अलसुबह नागपुर से मंडला जा रही एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मंडला व नैनपुर में भर्ती कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग सवार थे, जो दीपावली का त्योहर मनाने के लिए नागपुर से अपने गांव लौट रहे थे।

केवलारी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि विजयंत ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमएच-40, एके 6699 नागपुर से मंडला की ओर जा रही थी। शुक्रवार को केवलारी थाना मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खैररांजी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4170 में बस पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह घायलों को बस से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

थाना प्रभारी वामनकर के अनुसार, हादसे में बस में सवार मंडला जिले के तिजोरा बिछिया निवासी मनीष यादव (35), संतोष तेकाम (30) और विपिन नंदा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 25 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें नैनपुर और मंडला के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में बस चालक भी घायल हुआ है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा