उज्जैन: महाकालेश्वर भस्मार्ती दर्शन के लिए गुरुवार से ऑन लाइन बुकिंग बंद

 


उज्जैन, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शीतकालीन अवकाश में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालुओं के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आने की संभावना को देखते हुए महाकाल मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक भस्मार्ती दर्शन हेतु ऑन लाइन बुकिंग बंद कर दी है। जो भी श्रद्धालु दर्शन करना चाहेंगे,उन्हे मंदिर परिसर स्थित खिडक़ी पर आवेदन देकर ऑफ लाइन बुकिंग करवाना होगी। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ऑफ लाइन भस्मार्ती दर्शन की बुकिंग भी बंद रहेगी। मंदिर प्रबंध समिति 25 दिसंबर से चलित भस्मार्ती दर्शन व्यवस्था प्रारंभ कर रही है।

मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि जितने भी आवेदन आएंगे,उनमें सीट अनुसार अनुमति दी जाएगी। जो शेष रह जाएंगे,उनके लिए चलित भस्मार्ती दर्शन व्यवस्था की जाएगी। उन्होने बताया कि यह सब मौके पर स्थिति अनुसार निर्णय लेकर होगा। श्री कौशिक ने दावा किया कि 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के महाकाल दर्शन आने की संभावना है। बुधवार को ही करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। आगामी 30 दिसंबर तक प्रतिदिन यह आंकड़ा 2 से 3 लाख रहेगा। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आंकड़ा 10 लाख प्रतिदिन तक पहुंचेगा। उन्होने बताया कि दर्शन व्यवस्था में बदलाव करते हुए अब श्रद्धालुओं को बड़ा गणेश मंदिर के सामने से दर्शन हेतु प्रवेश दिया जाएगा। इसमें सशुल्क दर्शन टिकट वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल