खाचरोद उप जेल से दीवार फांदकर तीन हवालाती फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
उज्जैन, 25 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन के खाचरोद क्षेत्र में गुरुवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब शहर से लगभग पाँच किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र में स्थित उप जेल से तीन हवालाती कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए। जिसमें से दो बलात्कार एवं एक हत्या का आरोपी है। फरार हुए तीनों कैदियों के नाम नारायण पिता भेरुलाल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम चंदवासला थाना, गोविंद पिता आसाराम बलाई उम्र 35 वर्ष निवासी जवाहर मार्ग नागदा तथा गोपाल पिता बाबूलाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मालीखेड़ी हैं। इनमें से कैदी नारायण बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराध में निरुद्ध था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप जेल परिसर में बने एक कमरे में पहले से ही एक सीढ़ी रखी हुई थी। बताया जा रहा है कि इन तीनों कैदियों ने पहले उक्त कमरे की चाबी चोरी की और फिर उस कमरे में प्रवेश कर सीढ़ी को बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने उसी सीढ़ी की मदद से जेल की दीवार पर चढ़कर उसे फांद लिया और जंगल की ओर भाग निकले। यह पूरा घटनाक्रम शाम के समय घटित हुआ, लेकिन इसकी भनक जेल प्रशासन को तुरंत नहीं लग सकी।
कैदियों के फरार होने की जानकारी उस समय सामने आई जब शाम को नियमित रूप से सभी कैदियों को लॉकअप करने की प्रक्रिया चल रही थी। गिनती के दौरान तीन कैदी कम पाए गए, जिसके बाद जेल स्टाफ ने मिलान किया और तब यह स्पष्ट हुआ कि तीनों हवालाती फरार हो चुके हैं। इसके बाद रात लगभग आठ बजे खाचरोद थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया। फरार कैदियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी की जा रही है। जंगल क्षेत्र होने के कारण सर्च ऑपरेशन में कठिनाइयों की आशंका भी जताई जा रही है।
इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी प्रणाली और लापरवाही को उजागर कर दिया है। सवाल यह भी उठ रहा है कि जेल परिसर में सीढ़ी जैसी वस्तु असुरक्षित रूप से कैसे रखी गई और चाबी तक कैदियों की पहुंच कैसे संभव हुई। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच के संकेत दिए जा रहे हैं, ताकि जिम्मेदारों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस फरार कैदियों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना से आमजन में भी चिंता का माहौल है, वहीं प्रशासन के लिए यह एक गंभीर चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Ravindra singh Raghuvanshi