उज्जैन में ग्वालियर के दो युवकों के साथ आश्रम में मारपीट
उज्जैन, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में ग्वालियर के दो युवकों पर रामघाट स्थित एक आश्रम में रविवार सुबह लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। शनिवार रात में हुए विवाद के बाद बदमाशों ने सुबह दोबारा आश्रम पहुंचकर युवकों पर हमला किया और तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। मारपीट में घायल हुए युवकों को उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि देव पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर निवासी ग्वालियर अपने दोस्त कल्पित ठाकुर के साथ उज्जैन आया था। रामघाट स्थित सिद्ध आश्रम में देव की बुआ रहती है, जहां दोनों ठहरे हुए थे। शनिवार को दो से तीन युवक बाइक से सिद्ध आश्रम पहुंचे। जिन्हे देव गुर्जर ने आश्रम परिसर में बाइक ले जाने से मना किया। इसी बात पर देव गुर्जर और बाइक सवारों के बीच विवाद हो गया था। आश्रम में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। रविवार सुबह 7.30 बजे वही युवक अपने साथियों के साथ लाठियां लेकर दोबारा आश्रम पहुंचे। उन्होंने आश्रम के कमरा नंबर 2 का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर सो रहे देव गुर्जर व उसके दोस्त कल्पित ठाकुर पर हमला कर दिया।
आश्रम में की तोडफ़ोड़
हमलावरों ने आश्रम में तोडफ़ोड़ भी की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। हमले में दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, जिसके आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल