खरगोनः मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई दो पहिया वाहन रैली
खरगोन, 2 मई (हि.स.)। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके लिए जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय खरगोन से दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। जिला प्रशासन एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सहयोग से इस रैली का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, एसडीएम भास्कर गाचले एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएस धनवाल ने रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जिला पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर साप्ताहिक हाट बाजार, नया पुल, बावड़ी बस स्टैण्ड, राधा वल्लभ मार्केट, पोस्ट ऑफिस चौराहा, श्रीकृष्ण टॉकीज तिराहा, टीआईटी कॉम्पलेक्स, श्रीराम धर्मशाला होते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन पहुंची जहां इसका समापन हुआ।
इस वाहन रैली के माध्यम से मतदाताओं को संदेश दिया गया कि 13 मई को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है। लोकतंत्र की मजबूती और अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी पसंद का प्रतिनिधि चुनने सभी मतदाताओं का मतदान करना बहुत जरूरी है।
अस्पताल से दिया मतदाताओं को मतदान करने का संदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर निरंतर मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सिविल हॉस्पिटल सनावद में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया गया।
इस दौरान उन्होंने आगामी 13 मई को लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदाताओं से सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के अंतर्गत ओपीडी पर्ची पर भी स्वीप सम्बन्धी स्लोगन अंकित कराएं गए हैं। चुनाव का पर्व देश के पर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने व मतदाताओं को अपने एक वोट का महत्व बताने के लिए सिविल अस्पताल सनावद द्वारा यह अभियान चलाया गया। 13 मई को सभी मतदाता चुनाव के पर्व में भाग ले और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश