अनूपपुर: सांप के काटने से एक की मौत, बाइक- ट्रैक्टर की भिड़त में गई एक की जान

 


अनूपपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दो लोगों की मृत्यु हो गई। भूमि पर सो रहे 42 वर्षीय युवक को जहरीले सांप काटने और सड़क दुघर्टना में ग्राम गोरसी से क्योटार गांव जा रहे 48 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर की ठोकर लगने से उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। दोनो ही घटनाओं में पुलिस जांच कर रहीं है।

जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत गुरूवार-शुक्रवार की रात्रि आमलीदमक गांव के 42 वर्षीय पौलुष एक्का घर में जमीन में सो रहा, तभी अचानक जहरीले सांप ने अंगुली में काट दिया, परिजनों ने उपछार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

दूसरी घटना शुक्रवार की दोपहर जैतहरी नगर के अग्रसेन तिराहा के पास की है। यहां दो पहिया वाहन से अपने गृह ग्राम गोरसी से क्योटार जा रहे 48 वर्षीय ललन राठौर की बाइक को ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी, जिससे ललन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी से गंभीर स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपकर जांछ शुरू की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला