(अपडेट) राजगढ़ः ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से दो मां-बेटा सहित 13 की मौत 16 घायल
राजगढ़, 3 जून(हि.स.)। राजगढ़ जिले के ग्राम पिपलौदी रोड़ पर रविवार की रात बेकाबू ट्रेक्टर-ट्राॅली खाई में पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई, हादसे में 25 वर्षीय गर्भवती महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हुई, वहीं एक 22 वर्षीय महिला और उसके पांच साल के बेटे की मौत हुई। दुर्घटना में ट्राॅली के नीचे दबने से 16 लोग घायल हुए हैं, जिनमें गंभीर रुप से घायल दो बच्चों समेत चार को भोपाल रेफर किया गया है। बारात में शामिल घायल महिला ने बताया कि ट्रेक्टर चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंपे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित प्रदेश के सीएम डाॅ.मोहन यादव ने ट्वीट पर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के इकलेरा के समीप स्थित मोतीपुरा गांव के तूतड़िया परिवार की बारात राजगढ़ के देहरीनाथ पंचायत के कमालपुर जा रही थी तभी कामखेड़ा से कुछ दूर पिपलौदी मोड़ पर ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रेक्टर में 50 बाराती सवार थे, जिसमें कुछ लोग ट्राॅली के नीचे दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। जेसीबी की मदद से ट्राॅली के नीचे दबे शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे प्राशसनिक व पुलिस अफसरों की मौजूदगी में घायलों को एम्बूलेंस वाहनों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बरजीबाई (50)पत्नी राधेश्याम कतोरिया निवासी दीमोदजागीर थाना हरनावदा जिला बारां राजस्थान, राधा (20) पति प्रकाश कतोरिया निवासी मोतीपुरा थाना जावर जिला झालावाड़, गर्भवती रामकली (25) पत्नी राजकुमार कतोरिया निवासी भगवतपुरा थाना छीपाबड़ोद जिला बारां, उसके तीन वर्षीय बेटे अभी पुत्र राजकुमार कतोरिया, रुपा (22)पत्नी बृजेश कतोरिया निवासी मोतीपुरा थाना जावर जिला झालावाड़, उसके 5 वर्षीय बेटे आकाश, बादामबाई (70)पत्नी नारायण कतोरिया निवासी गजबाड़ी थाना जावर, शिवम (12)पुत्र कालूराम कतोरिया निवासी मोतीपुरा थाना जावर, रामदयाल (9)पुत्र रामचरण कतोरिया निवासी मोतीपुरा थाना जावर, अरविंद (12)पुत्र चतुरलाल कतोरिया, विशाल (18)पुत्र रामलाल कतोरिया, सुनील (20)पुत्र रामबाबू कतोरिया और रामबाबू (20)पुत्र भूरालाल कतोरिया सर्वनिवासी भगवतपुरा थाना छीपाबड़ोद जिला बारां शामिल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश