भोपाल में दो माह की गर्भवती युवती ने की आत्महत्या, मां को आखिरी कॉल में बोली—‘कोई साथ नहीं दे रहा’
भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू कबाड़खाना इलाके में दो महीने की गर्भवती महिला ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पूजा कैथरिया (26) के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले पूजा ने अपनी मां को फोन कर ससुराल में चल रही प्रताड़ना और पारिवारिक विवाद की जानकारी दी थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में हनुमानगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, पूजा अपने पति सौरभ कैथरिया (26) और सास-ससुर के साथ न्यू कबाड़खाना इलाके में रहती थी। वह मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थी। गुरुवार शाम को देवर ने कमरे में पूजा को फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पूजा की मां ने बताया कि बेटी की ढाई साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी। दामाद भोपाल के जहांगीराबाद स्थित एक वाइन शॉप पर नौकरी करता है। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, लेकिन शादी के बाद से ही सास मनचाहा दहेज नहीं मिलने से नाराज रहती थीं और ताने मारती थीं।
मृतका की मां के अनुसार, पूजाा ने फोन पर बताया था कि पति से उसका विवाद चल रहा है और वह बीते दो दिनों से खाना तक नहीं खा पा रही है। उसने आरोप लगाया था कि उसकी सास उसे लगातार प्रताड़ित करती हैं, ताने मारती हैं और दहेज में कुछ नहीं लाने को लेकर अपमानित करती रहती हैं। बातचीत के दौरान पूजा ने भावुक होकर कहा था कि “कोई मेरा साथ नहीं दे रहा है, मैं जा रही हूं।” मायके वाले फोन पर उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे और शुक्रवार को भोपाल आने का भरोसा भी दिया था। कुछ समय बाद परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली। मां का आरोप है कि दामाद भी अपनी मां की बातों में आकर पूजा को प्रताड़ित करता था। पूजा का 14 महीने का एक बच्चा है और वह दो महीने की गर्भवती भी थी। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि मायके पक्ष की मौजूदगी में शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। एसआई अमित भदौरिया ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आगे की जांच एसीपी करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे