उज्जैनः बाल संप्रेक्षण गृह से दो नाबालिग बाथरूम जाने का बहाना बनाकर खिडक़ी तोडक़र फरार
उज्जैन, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में नागझिरी के समीप लालपुर स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से मंगलवार तडक़े 5 बजे दो नाबालिग फरार हो गए। सुबह जब अधिकारियों ने बच्चों की गिनती की तो जानकारी सामने आई। इसके बाद नागझिरी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि बाथरूम जाने का बहाना बनाकर नाबालिग फरार हुए।
नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि बाल संप्रेक्षण गृह से प्राप्त सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान सामने आया कि फरार हुए एक नाबालिग को जीआरपी ने तथा दूसरे को बाल कल्याण समिति ने भेजा था। एक की आयु 13 वर्ष और दूसरे की 15 वर्ष है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि पहले एक नाबालिग ने बाथरूम जाने की अनुमति ली और अंदर घुसते ही खिडक़ी की लोहे की ग्रिल तोडक़र बाहर निकल गया। कुछ देर बाद दूसरा बच्चा भी उसी रास्ते से वॉशरूम गया और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक बच्चा करीब तीन महीने पहले ही बालगृह में लाया गया था, जबकि दूसरा पिछले लगभग एक वर्ष से वहीं रह रहा था।
गिनती के बाद दी पुलिस को सूचना
दोनों नाबालिग के फरार हो जाने के काफी देर बाद कर्मचारियों को शंका हुई तो उन्होने बाल संप्रेक्षण गृह के सभी बच्चों की गिनती कराई। जिसमें दो नाबालिग कम पाए गए। इसके बाद कर्मचारियों ने बाथरूम में जाकर देखा तो खिडक़ी टूटी हुई मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। संभावित रास्तों और इलाकों में तलाश अभियान के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिए हैं।
परिजनों से होगी पूछताछ
पुलिस का कहना है कि संबंधित नाबालिगों के घर की जानकारी जुटा कर परिजनों से पूछताछ की जाएगी। संभवत: संप्रेक्षण गृह से भागने के बाद नाबालिग अपने घर गए हो। इसके पहले भी यहां से नाबालिग फरार हुए हो चुके है। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने बालगृह की मॉनिटरिंग, सुरक्षा इंतजाम और कर्मचारियों की
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल